इनकम टैक्स की कैलकुलेशन से जुड़े इम्पोर्टेन्ट रूल्स | faqs of computation of tax

0
2407
faqs of computation of tax
इनकम टैक्स की कैलकुलेशन से जुड़े इम्पोर्टेन्ट रूल्स

Table of Contents

faqs of computation of tax

मुझे मेरी इनकम पर टैक्स का पेमेंट कब करना होगा ? 

फाइनेंसियल ईयर की समाप्ति के बाद ही इनकम पर टैक्स की कैलकुलेशन पूरी की जा सकती है । लेकिन, सरकार के पास फंड की कमी नही हो और टैक्स कलेक्शन की आसान प्रोसेस के लिए फाइनेंसियल ईयर के दौरान भी टैक्सपेयर से टैक्स कलेक्ट किया जाता रहता है ।

सरकार द्वारा टैक्सपेयर से अलग – अलग तरीके से इनकम टैक्स कलेक्ट किया जाता है – 

  • सेल्फ असेसमेंट टैक्स, एडवांस टैक्स
  • टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (टीडीएस)
  • टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (टीसीएस)
  • Equalisation levy 

1 अप्रैल से 31 मार्च तक के पीरियड को एक फाइनेंसियल ईयर माना जाता है ।  जैसे – 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के पीरियड को फाइनेंसियल ईयर 2023-24 कहा जायेगा । 

यह भी देखे –

टैक्सपेयर की इनकम कैलकुलेट करने के कितने हेड होते है ? 

टैक्सपेयर की इनकम को कैलकुलेट करने के 5 हेड होते है – 

  • सैलरी 
  • हाउस प्रॉपर्टी (income from house property)
  • बिज़नेस & प्रोफेशन (profit & gains of business/profession)
  • कैपिटल गेन
  • अन्य सोर्सेज (income from other sources )

यह भी देखे –

ग्रॉस टोटल इनकम क्या होती है ?

टैक्सपेयर की इनकम को कैलकुलेट करने के 5 हेड में जोड़ी गयी कुल इनकम को ग्रॉस टोटल इनकम कहा जाता है ।

टोटल इनकम और ग्रॉस टोटल इनकम में क्या अंतर होता है ? 

टोटल इनकम वह इनकम होती है, जिस पर टैक्स लायबिलिटी निकाली जाती है । टोटल इनकम को टैक्सेबल इनकम भी कहा जाता है । टैक्सपेयर की ग्रॉस टोटल इनकम में से सेक्शन 80C से सेक्शन 80D की टैक्स डिडक्शन को क्लेम करने के बाद टोटल इनकम निकाली जाती है ।

Computation of gross total income and taxable income 

Particulars Amount
Income from salary  XXX
Income from house property  XXX
Business & profession profit  XXX
Capital gains  XXX
Income from other sources  XXX
Gross Total Income XXX
Less – Section 80C – section 80D deduction (XXX)
Total income/ Taxable Income XXX

 

टैक्स लायबिलिटी को निकालने से पहले टोटल इनकम को राउंड ऑफ (round off) कैसे किया जाता है ? 

इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 288A के अनुसार इनकम टैक्स लॉ के अनुसार निकाली गई टोटल इनकम को सबसे पास वाले दस के मल्टीपल (multiple) में राउंड ऑफ किया जाता है ।  

राउंड ऑफ करने के लिए सबसे पहले टोटल इनकम में पैसों के हिस्से को इग्नोर (ignore ) किया जाता है । पैसों के हिस्से को इग्नोर करने के बाद भी अगर इनकम 10 के मल्टीपल में नही है और लास्ट फिगर 5 या 5 से ज्यादा है, तो अगले 10 के मल्टीपल में सबसे ज्यादा नंबर में इसे राउंड ऑफ कर दिया जाएगा ।

अगर लास्ट फिगर 5 से कम है, तो इसे पिछले 10 के मल्टीपल फिगर में राउंड ऑफ किया जाएगा ।

जैसे – आपकी इनकम 3,67,578.70 है, तो इस केस में 0.70 पैसे को इग्नोर कर दिया जाएगा और लास्ट डिजिट 5 या 5 से ज्यादा होने पर इसे अगले 10 के डिजिट में यानी 3,67,580 में राउंड ऑफ कर दिया जाएगा । 

अगर यह इनकम 3,67,573.70 होती, तो 0.70 पैसे को इग्नोर और लास्ट डिजिट 5 से कम है, इसलिए पिछले 10 के मल्टीपल में इसे राउंड ऑफ किया जाता यानी 3,67,570 में ।

क्या पर्सनल या घरेलू खर्चों की टैक्स डिडक्शन ली जा सकती है ?

पर्सनल खर्चों की टैक्स में छूट क्लेम नही की जा सकती है । आपके द्वारा सिर्फ उन्हीं टैक्स डिडक्शन को क्लेम किया जा सकता है, जिनको इनकम टैक्स एक्ट 1961 में बताया गया है ।

इसलिए किसी भी टैक्स डिडक्शन को क्लेम करने से पहले उसके रूल्स के बारे में जरूर जान ले ।

यह भी देखे –

मेरी इनकम का अधिकतम हिस्सा चैरिटी में दिया जाता है, मेरी टैक्सेबल इनकम क्या होगी ? 

इनकम मिलने के बाद आप अपनी इनकम को किस तरीके से खर्च करते है, यह सब आपके ऊपर डिपेंड करता है । अगर आप इसे चैरिटी में खर्च करते है, तो आप इसकी टैक्स छूट ले सकते है , लेकिन टैक्स छूट भी आपको उसी केस में मिलेगी जब आपने ऐसे संस्थानों को दान दिया है जिन्हें टैक्स में छूट प्राप्त है ।

अगर आप इनकम टैक्स में रजिस्टर्ड संस्थानो के अलावा किन्ही दूसरे संस्थानो के माध्यम से चैरिटी करते है, तो इसकी आपको टैक्स में छूट नही मिलेगी और आपको अपनी पूरी इनकम पर टैक्स देंना होगा ।

बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट क्या होती है ? 

इनकम टैक्स एक्ट 1961 में कम इनकम करने वाले पर्सन को टैक्स नही देना पड़े , इसके लिए एक बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बताई गई है । इसका मतलब होता है एक मिनिमम लिमिट जिस तक इनकम होने पर आपको टैक्स नही देना होगा । 

60 वर्ष से कम उम्र के लिए यह 2.50 लाख, 60 वर्ष से ज्यादा लेकिन 80 वर्ष से कम होने पर 3 लाख और 80 वर्ष से ज्यादा इनकम होने पर 5 लाख की बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट होती है ।

अगर किसी टैक्सपेयर की एक फाइनेंसियल ईयर में इनकम इस लिमिट तक है, तो उसे टैक्स नहीं देना होगा ।

टैक्स लायबिलिटी कैसे निकालते है ? 

टैक्स लायबिलिटी निकालने के लिए किसी भी टैक्सपेयर की 5 हेड की इनकम को जोड़ कर ग्रॉस टोटल इनकम निकाली जाती है, इसके बाद टैक्स डिडक्शन को क्लेम करके टोटल इनकम निकाली जाती है ।

टोटल इनकम पर एप्लीकेबल रेट के हिसाब से टैक्स लगाया जाता है ।

  Computation of total income and tax liability for the year 

particulars amount
income from salary XXX
income from house property XXX
profit from business/profession XXX
capital gain XXX
income from other sources XXX
total XXX
Set off losses XXX
Gross total income XXX
less : tax deduction (80C-80U) XXX
Total income XXX
tax on total income XXX
less :section 87A rebate(if any) (xxx)
Add : surcharge XXX
Tax liability after surcharge XXX
Add : education cess XXX
Total Tax liability XXX
Less – tds/tcs/advance tax/self assessment tax (xxx)
Tax Payable XXX

 

टैक्स लायबिलिटी को राउंड ऑफ कैसे किया जाता है ? 

सेक्शन 288B में टैक्स लायबिलिटी को राउंड ऑफ करने का तरीके भी टोटल इनकम को राउंड ऑफ करने के जैसा ही है ।

जैसे – आपकी टैक्स लायबिलिटी 10,889.90 की बन रही है, तो 0.90 पैसे को इग्नोर करेंगे और लास्ट डिजिट 5 या 5 से ज्यादा होने पर सबसे पास के 10 के मल्टीपल में राउंड ऑफ करेंगे । राउंड ऑफ करने के बाद आपकी टैक्स लायबिलिटी 10,890 की हो जाएगी ।

सेक्शन 87A की टैक्स रिबेट क्या है और यह किसके द्वारा क्लेम की जा सकती है ?

सेक्शन 87A की टैक्स रिबेट भारतीय रेजिडेंट इंडिविजुअल द्वारा क्लेम की जा सकती है । इस सेक्शन के अनुसार अगर इंडिविजुअल की टोटल इनकम 5 लाख से कम है, तो उसे 12,500 या टैक्स अमाउंट, जो भी कम है, की टैक्स में छूट दी जाएगी ।

नई टैक्स रिजीम में सेक्शन 87A की टैक्स रिबेट क्लेम करने की लिमिट 7 लाख है । ऐसे इंडिविजुअल जिनके द्वारा नई टैक्स रिजीम अपनायी जाती है और उनकी इनकम 7 लाख से कम है, को सेक्शन 87A में 25,000 या टैक्स अमाउंट, जो भी कम है, की टैक्स रिबेट दी जाएगी ।

यह भी देखे –

क्या नॉन – रेजिडेंट, HUF या पार्टनरशिप फर्म द्वारा सेक्शन 87A में टैक्स रिबेट क्लेम की जा सकती है ?

सेक्शन 87A में टैक्स रिबेट सिर्फ रेजिडेंट इंडिविजुअल द्वारा ही क्लेम की जा सकती है, किसी दूसरे टैक्सपेयर द्वारा नही । इसलिए नॉन – रेजिडेंट, HUF और पार्टनरशिप फर्म को सेक्शन 87A में टैक्स रिबेट नही मिलेगी ।

इनकम टैक्स और जीएसटी अपडेट्स और जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – व्हाट्सअप ग्रुप

https://incometaxindia.gov.in/pages/faqs.aspx 

यह भी देखे –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here