जानिये ग्रेच्युटी क्या है और ग्रेच्युटी की टैक्स कैलकुलेशन कैसे की जाती है – what is gratuity meaning in hindi?

10
18986
what is gratuity meaning in hindi

what is gratuity meaning in hindi – ग्रेच्युटी एक तरह से कर्मचारियों के लिए reward है जो कि कर्मचारियों को कंपनी में लम्बे समय के लिए काम करने के बदले में Employer द्वारा दिया जाता है।

Gratuity कर्मचारी की सैलरी में ही शामिल होती है लेकिन इसका पेमेंट Monthly न किया जाकर एक साथ किया जाता है और कुछ शर्तो के पूरा होने पर ही किया जाता है। अधिकतर कर्मचारी ग्रेच्युटी के सम्बन्ध में पूरी तरह से क्लियर नहीं होते है और ग्रेच्युटी को claim करने के लिए जरुरी शर्ते पूरी नहीं कर पाते है, जिससे वे ग्रेच्युटी का लाभ नहीं उठा पाते है।


आज के आर्टिकल what is gratuity meaning in hindi में हम ग्रेच्युटी और इसके Taxation के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानेंगे।

यह भी जाने

ग्रेच्युटी का भुगतान करना किनके लिए अनिवार्य है  – Payment of gratuity

कोई भी संगठन (organisation) जिसमे एक फाइनेंसियल ईयर में किसी भी समय 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है तो ऐसा संगठन कर्मचारियों को gratuity का भुगतान करने के लिए क़ानूनी रूप से जिम्मेदार है। संगठन में फैक्ट्री, mine,ऑइल फील्ड, पोर्ट, रेलवे, प्लान्टेशन, Shops और सभी एजुकेशनल संस्थानों को शामिल किया गया है।

ग्रेच्युटी का भुगतान Gratuity Act 1972 के प्रावधानों के आधार पर किया जाता है। ग्रेच्युटी एक्ट उन सभी संगठनों पर लागू होगा जिनमे एक वर्ष में किसी भी समय 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि एक बार किसी संगठन पर ग्रेच्युटी एक्ट लागू हो गया तो यह उस केस में भी लागू रहेगा जब उस संगठन में किसी वर्ष में 10 से कम कर्मचारी कार्य करते है।

कुछ एम्प्लायर स्वेच्छिक रूप से भी ग्रेच्युटी का भुगतान कर सकते है, ऐसे एम्प्लॉयर्स पर ग्रेच्युटी एक्ट 1972 लागू नहीं होगा।

जिन एम्प्लायर द्वारा ग्रेच्युटी का भुगतान करना क़ानूनी रूप से अनिवार्य है उनके द्वारा भी ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए किसी कर्मचारी को मना किया जा सकता है, यदि उस कर्मचारी की सर्विस किसी misconduct की वजह से समाप्त की जाती है।

यह भी जाने आप भी कोई प्रॉपर्टी बेच रहे है तो आपको पता होनी चाहिए कुछ जरुरी चीजे

कर्मचारी जिन्हे ग्रेच्युटी प्राप्त करने का अधिकार है – Gratuity eligibility

जिन संगठन में ग्रेच्युटी एक्ट 1972 लागू होता है उनमे भी सिर्फ उन्ही कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाता है जो कि ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए आवश्यक शर्तो को पूरा करते है। ग्रेच्युटी को प्राप्त करने के लिए एक कर्मचारी तब अधिकृत होगा जब वह उस संगठन में लगातार 5 वर्षो की सेवायें प्रदान करता है। इसके अलावा ग्रेच्युटी का भुगतान Trainees/ Interns को न किया जाकर सिर्फ परमानेंट कर्मचारियों को ही किया जाता है।

5 वर्षो की लगातार सेवा उस कंडीशन में अनिवार्य नहीं होगी जब कर्मचारी की सेवा उसकी मृत्यु होने या असक्षम हो जाने पर समाप्त हुई  हो।

कैलकुलेशन ऑफ़ ग्रेच्युटी – what is gratuity meaning in hindi

ग्रेच्युटी की कैलकुलेशन के लिए कर्मचारियों को 2 पार्ट में बाँटा जाता है – (1) कर्मचारी जिन पर ग्रेच्युटी एक्ट 1972 लागू होता है, (2) कर्मचारी जिन पर ग्रेच्युटी एक्ट लागू नहीं होता है।

Formula : gratuity calculation in hindi

  1. कर्मचारी जिन पर Gratuity Act 1972 लागू होता है –  [Last Drawn Salary * Period of Service * 15] /26

यहाँ Salary में ( बेसिक सैलरी+ dearness Allowance (DA ) ) को शामिल किया जायेगा और Period of Service में 6 महीने से अधिक पीरियड को पूरा वर्ष माना जायेगा। इसको समझने के लिए एक उदाहरण देखते है –

मान लीजिये आप किसी कंपनी में पिछले 16 वर्ष 7 महीने से काम कर रहे है और आपकी सैलरी Rs. 50,000 प्रति महीना है, तो आपकी ग्रेच्युटी की राशि होगी –  [50000 * 17 * 15]/26 = 4.90 लाख ।


2. कर्मचारी जिन पर ग्रेच्युटी एक्ट 1972 लागू नहीं होता है – [ Average Salary of last 10 Months * Completed year of service * 15] / 30

यहाँ Salary में ( बेसिक सैलरी+ dearness Allowance (If forming part of retirement benefit)+ कमीशन on fixed % of  टर्नओवर achieved by एम्प्लोयी ) को शामिल किया जायेगा और completed year of Service में पूरे वर्ष की सेवा को 1 वर्ष माना जायेगा और 12 महीने से कम पीरियड को छोड़ दिया जायेगा, उदाहरण के लिए यदि आपने 16 वर्ष 11 महीने काम किया है तो इसे 16 वर्ष ही माना जायेगा।

यह भी जाने कम्पोजीशन स्कीम क्या है और किसके द्वारा यह अपनायी जा सकती है

ग्रेच्युटी का भुगतान कब किया जायेगा ? – Payment of gratuity

कर्मचारी द्वारा किसी संगठन में लगातार 5 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाता है, जो कि निम्न केस में Payable होगी –

  1. on superannuation
  2. रिटायरमेंट या त्यागपत्र देने पर
  3. मृत्य या असक्षम हो जाने पर।

ग्रेच्युटी का भुगतान कर्मचारी की सेवा समाप्त होने के 30 दिनों के भीतर किया जाना चाहिये। 30 दिनों के बाद भुगतान करने पर एम्प्लायर को इंटरेस्ट के साथ ग्रेच्युटी का पेमेंट करना पड़ता है।

कर्मचारी की मृत्य हो जाने पर ग्रेच्युटी का भुगतान उसके nominee या क़ानूनी उत्तराधिकारी को किया जायेगा। कर्मचारी अपनी जोइनिंग के टाइम पर फॉर्म F भरकर 1 या अधिक फैमिली मेंबर्स को नॉमिनी बना सकता है, जिन्हे उसकी मृत्यु होने पर ग्रेच्युटी का भुगतान किया जायेगा।

यह भी जाने इनकम टैक्स नोटिसेस क्यों आते है ?

टैक्सेशन ऑफ़ ग्रेच्युटी – income tax on gratuity

ग्रेच्युटी के टैक्सेशन के लिए कर्मचारियों को 3 पार्ट में बाँटा जाता है –

    1. सरकारी कर्मचारी – सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट और लोकल अथॉरिटी के कर्मचारी को रिटायरमेंट या मृत्यु पर प्राप्त ग्रेच्युटी की राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है।



2. कर्मचारी जिन पर ग्रेच्युटी एक्ट 1972 लागू होता है –  इस केस में निम्न में जो भी सबसे कम होगा टैक्स फ्री होगा – (a) Last Drawn Salary * Period of Service *15 /26,  (b ) 20 लाख, (3) प्राप्त ग्रेच्युटी की राशि।

इसको समझने के लिए एक उदाहरण देखते है – मान लीजिये आप किसी कंपनी में पिछले 16 वर्ष 7 महीने से काम कर रहे है और आपकी सैलरी Rs. 50,000 प्रति महीना है और आपको प्राप्त ग्रेच्युटी की राशि 6 लाख है। तो इस केस में टैक्सेबल ग्रेच्युटी की राशि होगी –

  1. Rs. 50,000*17*15 /26 = Rs. 4,90,385
  2. Rs. 20,00,000 (पहले यह लिमिट 10 लाख थी )
  3. Rs. 6,00,000

उपरोक्त तीनो में सबसे कम राशि Rs. 4,90,385 है तो यह राशि tax free होगी और Taxable Gratuity की राशि होगी Rs. 6,00.000 – Rs. 4,90,385 = Rs. 1,09,615 ।

यह भी जाने जीएसटी रिटर्न्स के फॉर्म्स के टाइप्स और Due डेट

3. कर्मचारी जिन पर  ग्रेच्युटी एक्ट 1972 लागू नहीं होता है – इस केस में निम्न में जो भी सबसे कम होगा टैक्स फ्री होगा – (a) Average Last 10 months Salary * Completed year of Service *15 /30 ,  (b ) 20 लाख, (3) प्राप्त ग्रेच्युटी की राशि।

यहाँ Salary में ( बेसिक सैलरी+ dearness Allowance (If forming part of retirement benefit)+ कमीशन ऑन फिक्स्ड % ऑफ़ टर्नओवर achieved by एम्प्लोयी ) को शामिल किया जायेगा और completed year of Service में पूरे वर्ष की सेवा को 1 वर्ष माना जायेगा और 12 महीने से कम पीरियड को छोड़ दिया जायेगा, उदाहरण के लिए यदि आपने 16 वर्ष 11 महीने काम किया है तो इसे 16 वर्ष ही माना जायेगा।

टैक्सेबल ग्रेच्युटी की राशि  “सैलरी हेड”  में टैक्सेबल होती है, लेकिन कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारियों को प्राप्त ग्रेच्युटी की राशि ” income from other source”  में टैक्सेबल होगी।

अगर आपको आर्टिकल what is gratuity meaning in hindi अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करे।

यह भी जाने

 

 

10 COMMENTS

  1. Sir main ek NGO me job karta hu jaha 300 Employee hain aur ye NGO ministry ki centre for Excellence in Environment Education hai. jisme main last 8 year se continue work kr raha hoon. lekin ye company employee ko one year ka contract deti hain and than review ke baad uska one year contract fir se kar deti hai, lekin if next contract ki date ki joining se pahele koi Sunday aya to ye company next contact monday se deti hai and ek din ki salary kaat late hai. (mera matlab hai ki mera one year contract 29 june ko ho raha hai and mujhe next one year ka contract 2 july se mila hai kyunki 1 July ko sunday hai but meri job continue hai us Company me ) to sir kya mujhe Gratuity milegi…

    • gratuity act NGO par bhi apply hota hai, lekin gratuity act me government ko ye power di gayi hai ki weh kisi bhi organisation ko gratuity act ke provisions se exempt kar sakti hai. meri opinion me yadi apke organisation par gratuity act applicable hota hai to 5 years ki continuous service karne par aap gratuity prapt karne ke adhikari ho jate hai aur iss baat se koi fark nahi padta ki apka contract har year renewal kiya jata hai .

    • अगर उस फैक्ट्री में 10 से अधिक कर्मचारी काम करते है,तो उस फैक्ट्री पर Gratuity एक्ट 1972 लागू होगा। इस केस में आपकी मदर Gratuity पाने की हक़दार होगी।

      • Dear sir, mei ik shope me kaam krta Hu pichle 8 Saal se, aur usme sirf 4 employee hi kaam krte hai, aur Mene mere boss ne mera increment krne se mana krdiya hai, to Mene job Chor di hai, to Mera sawal ye hai ke kya mei graduaty Amy ke liye eligible Hu.?

        • gratuity आपको उसी केस में दी जाएगी जब आप ऐसी जगह काम करते है , जहाँ 10 या 10 से अधिक एम्प्लोयी काम करते है। आपके केस में आप जिस shop में काम करते है वहां सिर्फ 4 एम्प्लोयी ही काम करते है , इसलिए gratuity act लागू नहीं होगा।

  2. मै एक वित्तविहीन मान्यता प्राप्त शिषण संस्थान से 30 वर्ष की सेवा कर 31 मार्च 2019को सेवानिवृत हुवा हूॅ। संस्था में लगभग 30-35 कर्मचारी है। सभी E.P.F योजना से जुड़े है। मुझे EPFO से पैन्सन भी मिलती है। मैने 15-4-2019को ग्रेज्यूटी के लिए व्यवस्थापक को आवेदन किया था। अभी तक कोई Responce नही मिल रहा है।बताइए क्या मै Eligable हूॅ कि मै लेबर कोर्ट जा सकता हूॅ? क्या निणय मेरे पक्ष में होसकता है?

    • आप ग्रेज्यूटी पाने के लिए एलिजिबल है, आप लेबर कोर्ट जा सकते है। लेकिन, लेबर कोर्ट जाने से पहले अपने व्यवस्थापक से बात जरूर कर ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here