what is gst practitioner in hindi – जीएसटी प्रैक्टिशनर से जुडी महत्वपूर्ण बातें

1
11845
what is gst practitioner in hindi

what is gst practitioner in hindi -जीएसटी में रजिस्टर्ड पर्सन को जीएसटी से जुडी लीगल कंप्लायंस को पूरा करने में काफी परेशानियों का सामना करने की वजह से गवर्नमेंट द्वारा GST PRACTITIONER का कांसेप्ट लाया गया।

जीएसटी प्रैक्टिशनर एक टैक्सपेयर की जीएसटी से जुडी अनिवार्यताओं को पूरा करने में मदद करता है। एक टैक्सपेयर अपनी जीएसटी से जुडी कंप्लायंस को पूरा करने के लिए किसी जीएसटी प्रैक्टिशनर को appoint कर सकता है।

एक gst practitioner अपने क्लाइंट के बेस पर gst registration के लिए अप्लाई करना, gst returns को फाइल करना, gst का रिफंड या पेमेंट करना और किन्ही कानूनी मामलों में authorised representative के रूप में काम कर सकता है। इन के अलावा भी एक जीएसटी प्रैक्टिशनर कुछ काम कर सकता है, जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

आज के आर्टिकल (what is gst practitioner in hindi) में हम जानेंगे कि जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने के लिए क्या बेसिक कंडीशन होनी चाहिये, qualification की डिटेल्स, जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने के फायदे और कैसे इसके लिए अप्लाई किया जायेगा ?

यह भी देखे :

GST PRACTITIONER बनने के लिए बेसिक कंडीशन क्या होती है ?

अगर कोई भी पर्सन जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए अप्लाई करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले इन बेसिक कंडीशन के बारे में जानना बहुत जरुरी है।

ये बेसिक कंडीशंस है –

  • जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • स्वस्थ मस्तिष्क का होना चाहिए।
  • दिवालिया घोषित नहीं हुआ हो।
  • कभी भी ऐसे अपराध में लिप्त नहीं हुआ होना चाहिए, जिसके लिए उसे 2 वर्ष या अधिक की सजा मिली हो।

अगर कोई पर्सन ऊपर बताई गयी किसी भी तरह की बेसिक कंडीशन को पूरा नहीं करता, तो वह जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए अप्लाई नहीं कर सकता।

जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने के लिए other qualification

अगर कोई व्यक्ति gst practitioner के लिए अप्लाई करना चाहता है, तो यह जरुरी है कि वह बेसिक कंडीशन को पूरा करे। बेसिक कंडीशन को पूरा करने के साथ ही उसके कुछ पास qualification होनी जरुरी है।

एक जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने के लिए required qualification –

  • किसी भी स्टेट के कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट या CBEC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ एक्साइज & कस्टम ) का एक रिटायर्ड अफसर जो कि कम से कम 2 वर्ष तक ग्रुप B के gazette officer की रैंक की पोस्ट पर काम किया हो, या
  • ऐसा व्यक्ति जो कि वर्तमान में लागू कानून के हिसाब से tax return preparer या sales tax practitioner के रूप में रजिस्टर्ड हो और रजिस्टर्ड हुए कम से कम 5 वर्ष हो गए हो, या
  • कॉमर्स, लॉ, बैंकिंग (जिसमे किसी भी इंडियन यूनिवर्सिटी या recognized foreign university से हायर ऑडिटिंग या business एडमिनिस्ट्रेशन या बिज़नेस मैनेजमेंट भी शामिल है ) से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो, या
  • एक चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी, जिसके पास सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस हो, या
  • किसी भी तरह की अन्य एग्जामिनेशन जो कि गवर्नमेंट द्वारा नोटिफाई की जाये।

अगर आप GST PRACTITIONER बनते है, तो आप किस प्रकार के जीएसटी के कामों को कर सकते है ?

एक पर्सन जिसे सरकार द्वारा जीएसटी प्रैक्टिशनर का सर्टिफिकेट दिया गया, वह किसी भी टैक्सपेयर के behalf पर जीएसटी सम्बंधित काम करने के लिए authorize हो जाता है।

एक व्यक्ति जीएसटी प्रैक्टिशनर के रूप में रजिस्टर्ड होने के बाद नीचे बताये गए काम कर सकता है –

  • वह inward or outward सप्लाई की डिटेल्स भर सकता है,
  • वह क्लाइंट के बेस पर monthly, quarterly or annual return फाइल कर सकता है,
  • आपके इलेक्ट्रॉनिक क्रेडिट लेजर में क्रेडिट जमा कर सकता है,
  • आपके रिफंड के लिए अप्लाई कर सकता है,
  • जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई या संशोधन या cancellation की एप्लीकेशन फाइल कर सकता है,
  • किसी भी कानूनी करवाई में आपके authorized representative के रूप काम कर सकता है,
  • वह अपने क्लाइंट के e way bill के जनरेशन में मदद कर सकता है,
  • वह टैक्स इनवॉइस और डिलीवरी चालान को जारी करने में सहायता कर सकता है।




जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने के लिए अप्लाई कैसे करे ?

GST PRACTITIONER के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको www.gst.gov.in पर जाना होगा।

इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म PCT 01 रजिस्ट्रेशन के लिए भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म PCT 02 में enrollment सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा।

enrollment certificate आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आई डी पर 15 दिनों के अंदर भेज दिया जाता है। enrollment सर्टिफिकेट पर आपके enroll number लिखे हुए होते है।

इन enroll नंबर के प्राप्त होने के 2 वर्ष के भीतर आपको GSTP की एग्जाम देनी होगी। एग्जाम देने के लिए आवश्यक फीस का भुगतान करना होगा। यह एग्जाम NACIN द्वारा करवाई जाती है।

यह एग्जाम ऑनलाइन ली जाती है, जिसकी सूचना gst portal पर दे दी जाती है।

gst practitioner के लिए रजिस्टर होने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स और अन्य चीजों की आवश्यकता होगी ?

जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए अप्लाई करते समय आपके पास कुछ चीजें होनी चाहिये, जो कि है –

  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • वैलिड ईमेल आई डी
  • पेन नंबर 
  • एड्रेस प्रूफ
  • आप सेंट्रल तौर पर एनरोलमेंट होना चाहते है या स्टेट तौर पर
  • आपकी qualification के सम्बन्ध में सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स
  • applicant की फोटो

इन सभी के होने पर आप जीएसटी प्रैक्टिशनर के रूप में एनरोलमेंट के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आपको यह आर्टिकल (what is gst practitioner in hindi) अच्छा लगा हो तो इसे आगे शेयर जरूर करे।

यह भी देखे :

1 COMMENT

  1. sir

    mene november me gst pct ke liye apply kiya tha but abhi tak enrollment nahi hua and office wale bolte he online hoga online baat karte he tho wo bolte he office me jakar baat kijiye
    me 12 times office me jakar aa gaya hu waha sab bolte he vadodara se hi hoga waha baat ki tho bolte he nacin se hoga nacin office baat ki tho bolte he cbic pe mail dalo. cbic pe mail dala tho bolte he gst portal pe mail kijiye
    or me vahi ka vahi

    pls guide what to do

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here