अब बिना कोई इन्वेस्टमेंट किये इन 7 तरीकों से टैक्स बचाये  – income tax deductions in hindi

0
1467
income tax deductions in hindi

 

income tax deductions in hindi

आज के समय में इनकम टैक्स कौन नही बचाना चाहता, लेकिन टैक्स बचाने के लिए आपको किसी न किसी टैक्स सेविंग स्कीम में इन्वेस्टमेंट करना ही होता है ।

लेकिन, आज के आर्टिकल (income tax deductions in hindi)  में हम 7 ऐसे तरीको के बारे में बात करेंगे, जिनसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना टैक्स बचा सकते है ।

ब्याज की इनकम पर टैक्स बचाये 

बैंक या पोस्ट आफिस के सेविंग अकॉउंट पर मिलने वाला ब्याज ” income from other source” हेड में टैक्सेबल होता है, लेकिन अगर आप सेक्शन 80TTA में डिडक्शन क्लेम करते है, तो अधिकतम 10 हजार तक की डिडक्शन आप क्लेम कर सकते है ।

लेकिन, अगर आप सीनियर सिटीजन है, तो सेविंग अकॉउंट पर मिलने वाले ब्याज के साथ – साथ फिक्स्ड डिपाजिट पर मिलने वाले ब्याज की भी सेक्शन 80TTB में डिडक्शन क्लेम कर सकते है । सीनियर सिटीजन द्वारा सेक्शन 80TTB में अधिकतम 50 हजार तक की डिडक्शन क्लेम की जा सकती है ।

जानिए, सीनियर सिटिज़न को मिलने वाले टैक्स बेनिफिट्स के बारे में – income tax benefits for senior citizens

मेडिकल खर्चो की छूट से टैक्स बचाये 

अगर आपने कोई मेडिकल इंश्योरेंस पालिसी ले रखी है, तो इसके प्रीमियम की आप सेक्शन 80D में डिडक्शन क्लेम कर सकते है, लेकिन इनकम टैक्स एक्ट 1961 आपको बिना किसी इंश्योरेंस पालिसी के भी सेक्शन 80D में छूट क्लेम करने का ऑप्शन देता है ।

इस सेक्शन के अनुसार अगर आप preventive health check-ups के लिए कोई खर्चा करते है, तो 5000 तक की आप सेक्शन 80D में डिडक्शन क्लेम कर सकते है ।

अगर आपने यह खर्चा कैश में भी किया है, तो भी आपको इसकी छूट दी जाएगी ।

इसके अलावा सीनियर सिटीजन के केस में अगर कोई मेडिकल खर्चा किया जाता है, तो बिना इंश्योरेंस पालिसी के भी आप इस खर्चे की छूट क्लेम कर सकते है । सेक्शन 80D में इस खर्चे की अधिकतम 50 हजार तक की छूट क्लेम की जा सकती है ।

मेडिकल insurance प्रीमियम से टैक्स कैसे बचाये -Section 80 D in hindi

घर के किराए के पेमेंट से टैक्स बचाये 

अगर आप रेंटेड अपार्टमेंट या घर मे रहते है, तो इसके किराये के पेमेंट की भी आपको सेक्शन 80GG में डिडक्शन दी जाएगी ।

लेकिन, इसके लिए शर्त यह है कि अगर आप सैलरीड एम्प्लोयी है, तो आपको HRA नही मिल रहा हो ।सेक्शन 80GG में आप अधिकतम 60,000 तक की डिडक्शन क्लेम कर सकते है ।

House Rent Allowances Exemption in hindi

होम लोन के पेमेंट से टैक्स बचाये 

अगर आपने कोई होम लोन ले रखा है, तो इससे भी आप अपना इनकम टैक्स बचा सकते है ।

होम लोन के प्रिंसिपल पार्ट के पेमेंट की आप सेक्शन 80C में डिडक्शन क्लेम कर सकते है । साथ ही होम लोन के ब्याज की सेक्शन 24 में छूट क्लेम कर सकते है ।

इसके अलावा अगर आप कुछ कंडीशन पूरी करते है, तो होम लोन के ब्याज की 1 लाख 50 हजार की अतिरिक्त छूट सेक्शन 80EEA  में प्राप्त कर सकते है ।

home loan पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिट्स – home loan tax benefit in hindi

बच्चो की पढ़ाई के खर्चो के पेमेंट से टैक्स बचाये 

पेरेंट्स के लिए बच्चो की पढ़ाई पर होने वाला खर्च एक इम्पोर्टेन्ट खर्चा होता है, लेकिन इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C आपको इस खर्चे की भी छूट लेने की अनुमति देता है ।

अगर आप बच्चो की फुल टाइम एजुकेशन पर किसी रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूशन में कोई खर्चा करते है, तो इसकी आप छूट क्लेम कर सकते है । फुल टाइम एजुकेशन में प्राइमरी स्कूल, स्कूल, कॉलेज आदि को शामिल किया गया है ।

एजुकेशन खर्चो में सिर्फ ट्यूशन फीस वाले पार्ट की छूट दी जाएगी और एडमिशन फीस, एग्जाम फीस, डेवलपमेंट फीस आदि की छूट नही दी जाएगी ।

अधिकतम 1 लाख 50 हजार और अधिकतम 2 बच्चो की छूट क्लेम की जा सकती है ।

How To Save Income Tax In Hindi – क्या आप 80C की इन डिडक्शन के बारे में जानते है ? देखिये 8 most important 80C deductions

एजुकेशन लोन से टैक्स बचाये 

अगर आपके द्वारा खुद की या अपने जीवनसाथी या बच्चो की हायर एजुकेशन के लिए कोई एजुकेशन लोन लिया जाता है, तो इसकी भी आप सेक्शन 80E में डिडक्शन क्लेम कर सकते है ।

हालांकि, इस सेक्शन में आपको एजुकेशन लोन के ब्याज के पेमेंट की डिडक्शन तो प्राप्त होगी, लेकिन प्रिंसिपल के पेमेंट की कोई डिडक्शन प्राप्त नही होगी ।

सेक्शन 80E में डिडक्शन क्लेम करने के अधिकतम अमाउंट की कोई लिमिट नही है , इसका मतलब यह हुआ कि जितना ब्याज आप एजुकेशन लोन पर चुका रहे है, उस पूरे ब्याज की आपको इस सेक्शन में छूट दी जाएगी ।

ब्याज के पेमेंट की अधिकतम 8 वर्षो तक छूट क्लेम की जा सकती है ।

स्टैण्डर्ड डिडक्शन को क्लेम करके टैक्स बचाये 

स्टैण्डर्ड डिडक्शन सैलरीड और पेंशनर्स को दी जाने वाली एक फ्लैट डिडक्शन है, जो कि इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 16 में दी जाती है ।

Standard Deduction अधिकतम 50 हजार तक की क्लेम की जा सकती है ।

इन 7 डिडक्शन को क्लेम करने के लिए आपको किसी भी टैक्स सेविंग स्कीम में इन्वेस्टमेंट नही करना होगा ।

इनकम टैक्स एक्ट में सैलरीड एम्प्लोयी को दी जाने वाली डिडक्शन -deduction from salary in hindi

 

इस आर्टिकल (income tax deductions in hindi) को आगे भी शेयर करे, ताकि अधिकतर लोग  इन डिडक्शन को क्लेम करके अपना टैक्स बचा सके ।

 

धन्यवाद ! 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here