composition scheme under gst – जीएसटी लॉ में दो तरह की टैक्स स्कीम चलती है, जिसमे कोई पर्सन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है – (1) नार्मल स्कीम (2 ) कम्पोजीशन स्कीम .
अगर कोई पर्सन जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है, तो वह इन दोनों स्कीम्स में से एक में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इन दोनों स्कीम के अपनाने के कुछ फायदे भी है तो कुछ नुकसान भी।
लेकिन, यदि कोई ऐसा पर्सन जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है, जिसका टर्नओवर भी ज्यादा नहीं है और ज्यादा रिकार्ड्स को मेन्टेन करना या जीएसटी की रेट्स के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता, तो उसे कम्पोजीशन स्कीम में ही रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए।