stocks in news – coal india, rail tel, DHFL, ashok leyland, bharti airtel, india bulls housing finance, bank of baroda, iifl finance

0
1009
stocks in news coal india rail tel DHFL ashok leyland bharti airtel india bulls housing finance bank of baroda iifl finance

Coal india limited

कोल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने 5 मार्च 2021 को बोर्ड मीटिंग की अनाउंसमेंट की है, जिसमें शेयरहोल्डर्स को दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार किया जायेगा। अगर बोर्ड मीटिंग में अंतरिम लाभांश घोषित किया जाता है, तो 16 मार्च 2021 को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया जायेगा। इस अनाउंसमेंट के बाद कोल इंडिया के शेयर में 4 % से अधिक उछाल देखने को मिला।

इसके अलावा कोल इंडिया लिमिटेड द्धारा नए बिज़नेस एरिया में भी इन्वेस्ट पर विचार किया जा रहा है।

Rail tel corporation of india

भारत की मिनीरत्न कंपनी रेल टेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का शेयर 26 फ़रवरी 2021 को स्टॉक मार्केट में इशू प्राइस से 16 % के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, रेल टेल का आईपीओ 16 फ़रवरी से 18 फ़रवरी के बीच 94 की प्राइस पर सब्सक्रिप्शन के लिए अवेलेबल था।

DHFL

दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (DHFL) को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से Insolvency and
Bankruptcy Rules 2019 के अनुसार नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।  DHFL ने NCLT के पास Piramal Capital & Housing Finance के resolution प्लान की एप्लीकेशन फाइल की है।

Ashok leyland

अशोक लीलैंड ने Nissan इंटरनेशनल होल्डिंग BV से हिंदुजा टेक के 38 % स्टेक को खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया है। यह डील लगभग 70 .20 करोड़ की होगी। अशोक लीलैंड के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने 160 का टारगेट दिया है।

Bharti Airtel

भारती एयरटेल लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी एयरटेल डिजिटल लिमिटेड ने टाटा ग्रुप की कंपनी Ferbine Private
Limited के 10% शेयर्स को 25 फ़रवरी 2021 को सब्सक्राइब किया है।

भारती एयरटेल लिमिटेड की extraordinary general meeting 19 मार्च 2021 को की जायेगी।

IndiaBulls Housing Finance Limited

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1091 करोड़ के फॉरेन कनवर्टिबल बांड जारी करेगी, जो कि 2026 में due होंगे। इस तरह का कंपनी का यह पहला issuance है।

Bank of baroda

बैंक ऑफ़ बड़ौदा qualified institutional placement के जरिये 4500 करोड का फण्ड रेज करेगी। बैंक द्धारा 85.98 प्रति शेयर की प्राइस तय की गयी है।

 IIFL Finance

IIFL फाइनेंस नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स को जारी करेगी, जिससे कंपनी का 1000 करोड़ के फण्ड एकत्रित करने की प्लानिंग है।

 

यह भी देखे  – nureca ipo का शेयर 50% से भी अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here